ABP न्यूज़ पर दिनभर की बड़ी खबरें

1. आखिरकार बिहार में एनडीए की सीटों का बंटवारा हो गया. बड़ा भाई और छोटा भाई की बहस पर ब्रेक लगाते हुए 'जुड़वां भाई' की राजनीति पर बात तय हुई. लोकसभा की 40 सीटों में से बीजेपी और जेडीयू 17-17 और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. रामविलास पासवान को राज्यसभा भेजने का फैसला हुआ. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया कि 2019 में 2014 से भी ज्यादा सीटें जीतेंगे. https://bit.ly/2GzZur7
2. पीएम मोदी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए विपक्ष के महागठबंधन पर हमला करते हुए इसे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों का निजी अस्तित्व बचाने के लिए किया गया ‘नापाक गठबंधन’ करार दिया. मोदी ने बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं से वीडियो संबोधन के जरिए कहा कि लोग साफ साफ देखेंगे कि यह धनाढ्य वंशों का एक बेतुका गठबंधन’ है. https://bit.ly/2GBkAW3
3. बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आरोप लगाया कि आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास भ्रष्टाचार में शामिल थे. इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में उन्होंने कहा, ‘‘आरबीआई के नए गवर्नर अत्यधिक भ्रष्ट हैं. मैंने उन्हें (वित्त मंत्रालय से) हटवा दिया था. मैं शक्तिकांत दास को भ्रष्ट व्यक्ति कह रहा हूं. मैं हैरान हूं कि जिस व्यक्ति को भ्रष्टाचार के चलते मैंने वित्त मंत्रालय से हटवा दिया था उसे गवर्नर बनाया गया.’’ हालांकि, स्वामी ने भ्रष्टाचार के बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया. https://bit.ly/2V4Xomo
4. गुजरात के जसदण विधानसभा पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कुंवरजी बावलिया की जीत हुई है. बावलिया का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस ने अवसर नाकिया को टिकट दिया था. अवसर नाकिया फिलहाल जिला पंचायत सदस्य हैं. कुंवरजी बावलिया ने अवसर नाकिया को 19985 वोटों से मात दी. https://bit.ly/2GCEAYo
5. इंडोनेशिया के सुंडा जलडमरूमध्य में शनिवार रात ज्वालामुखी फटने के बाद आई सुनामी में मरने वालों की संख्या 168 हो गई है. सुनामी ने कई पर्यटक बीच और तटवर्ती इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया और भारी तबाही मचाई. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक सुनामी में 700 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है और कम से कम 30 लोग लापता हैं. https://bit.ly/2LvOObO
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















