राहुल के 'मेड इन चाइना' वाले बयान पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस को पटेल से नफरत’
पीएम मोदी ने कहा है कि कांग्रेस ने पटेल साहब को कभी याद तक नहीं किया और आज जब देश सरदार साहब का सम्मान कर रहा है तो यह बात इनसे हज़म नहीं हो रही है.

नई दिल्ली: बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तरफ से सरदार पटेल की मुर्ति पर दिए गए 'मेड इन चाइना' वाले बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सरदार औरल्लभ भाई पटेल से इतनी नफरत है कि विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा को भी इन्होंने 'मेड इन चाइना' बता दिया और उसकी तुलना 'मेड इन चाइना' जूतों से कर दी.
पीएम मोदी कहा कि कांग्रेस का एक मात्र एजेंडा दूसरों पर कीचड़ उछाकर, झूठी खबरें फैलाकर गुमराह करने का है, जबकि देश की जनता के विश्वास से औरर्तमान सरकार बड़े और कड़े फैसले ले रही है. पीएम मोदी ने बस्ती, बिलासपुर, मंदसौर, धनबाद और चित्तौड़गढ़ के पार्टी बूथ कार्यकर्ताओं से नरेन्द्र मोदी एप के जरिये बात की थी.
सरदार साहब का सम्मान कांग्रेस से हजम नहीं हो रहा- पीएम मोदी#WATCH: Prime Minister Narendra Modi reacts to Rahul Gandhi's statement, 'Sardar Patel's statue in Gujarat will be world's tallest statue but 'Made In China' like our shoes & shirts' pic.twitter.com/cvZK7EfZ4c
— ANI (@ANI) September 29, 2018
पीएम मोदी ने कहा, ‘’ कांग्रेस अपने झूठों को चलाने के लिए बेशर्मी का सहारा ले रही है. कांग्रेस ने सरदार वल्लभभाई पटेल साहब को कभी याद तक नहीं किया और आज जब देश सरदार साहब का सम्मान कर रहा है तो यह बात इनसे हज़म नहीं हो रही है.’’ मोदी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि कांग्रेस सरकार के रूप में भ्रष्ट और विफल थी. कांग्रेस ने पिछले चार साल में अहंकारी, जनता से कटी हुई, संवेदन हीन और पूरी तरह से नाकाम विपक्ष की भूमिका निभाई है .
सेना और उसके पराक्रम का भी विरोध करने लगी है कांग्रेस- मोदी
मोदी ने आरोप लगाया कि सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के रवैये को पूरे देश ने देखा और आज भी कांग्रेस इसपर सवाल उठाती रहती है. कांग्रेस सरकार का विरोध करते-करते देश, राष्ट्र की सेना और उसके पराक्रम का भी विरोध करने लगी है. उन्होंने कहा, ‘‘ देश की जनता के विश्वास से ही हमारी सरकार बड़े और कड़े फैसले ले पा रही है .’’ कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिना दृष्टिकोण वाले लोग आज मात्र एक टेलीविजन बनकर रह गए हैं जिस पर हमेशा एक कॉमेडी शो चलता रहता है. उन्होंने कहा कि पिछले चार औरर्षों में उनकी सरकार ने 'सबका साथ-सबका विकास' के मंत्र के साथ समाज के हर औरर्ग के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है.
मोदी ने आरोप लगाया कि देश को याद है कि कांग्रेस पार्टी ने करगिल विजय और इसे भी मनाने से मना कर दिया था. ‘‘ हम बड़ी खुशी के साथ अपने देश के जवानों सम्मान करें और पराक्रम पर्व मनाएं.’’ देश में सुरक्षा स्थिति का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद हो या नक्सलवाद की समस्या, पिछले चार सालों में इस प्रकार की चुनौतियों से निपटने की देश की क्षमता में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है.
देशवासियों की ओर से सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करता हूं- मोदी
उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर जिन कठिन और विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए हमारे सुरक्षा बल देश की रखवाली करते हैं . उन्होंने कहा, ‘‘ उस संघर्ष, समर्पण और त्याग के लिए हम देशवासियों की ओर से सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करता हूं .’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा की बात है तो पिछले चार औरर्षों में इसमें लगभग 20 प्रतिशत की कमी आई है. सरकार की नीतियों और विकास का ये असर हुआ है कि 2014 से 2017 के बीच करीब 3,500 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है .
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ आयुष्मान योजना ना केऔरल सफल होगी बल्कि जनहित में एक नया इतिहास रचेगी. हम हर उस असंभऔर कार्य को संभऔर करेंगे जिससे हमारे देश और देशवासियों का हित जुड़ा हो.’’ मोदी ने कहा कि बीजेपी संघर्ष में तपते-तपते इतनी निखरी है. बीजेपी लाखों कार्यकर्ताओं के पसीने से बनी पार्टी है. बीजेपी की सफलता दिखाती है कि कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सब कुछ संभऔर है.
बड़ी खबरें देखें-
यह भी पढ़ें-
पुलिस विभाग में ही नौकरी चाहती हैं पुलिस की गोली का शिकार बने विवेक की पत्नी कल्पना
कांग्रेस में जाने की खबरों के बीच बोले तारिक अनवर- सोनिया गांधी के विदेशी मूल का मुद्दा उठाना गलती थी
यूपी पुलिस ने किया 'आम आदमी का एनकाउंटर', योगी बोले- जरूरत पड़ने पर CBI जांच भी कराएंगे
Asia Cup Final: भारत ने आखिरी गेंद पर बांग्लादेश को हराकर 7वीं बार जीता एशिया कप
Source: IOCL





















