दिल्लीः लद गए नाचने गाने के दिन, अब समर कैंप में सीखें नई टेक्नोलॉजी
एनडीएमसी ज्यादा से ज्यादा छात्रों को अपने वर्कशॉप के जरिए जोड़ना चाहता है जिससे की वह ऑनलाइन की दुनिया में काफी कुछ सीख सकें. एनडीएमसी ने इसके लिए 'कैच देम यंग' टैगलाइन भी दिया है.

नई दिल्लीः एक समय था जब समर कैंप सिर्फ और सिर्फ नाचने गाने के लिए आयोजित किए जाते थे. लेकिन, अब वह दिन लद गए हैं. नई दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन (एनडीएमसी) ने इस बार समर कैंप में बच्चों के लिए नए तरह का प्रोग्राम आयोजित कर रहा है. एनडीएमसी ने इस बार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए समर कैंप में आईटी ट्रेनिंग, कॉमर्शियल आर्ट, डिजाइनिंग और एनिमेशन के कोर्स को भी रखा है.
इस वर्कशॉप में बच्चे वेब-डिजाइनिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कोडिंग, एपलिकेशन मेकिंग और ऑनलाइन बुक कवर का डिजाइन बनाना सीखेंगें. अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में रोजगार को ध्यान में रखते हुए इस वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है.
एनडीएमसी ज्यादा से ज्यादा छात्रों को अपने वर्कशॉप के जरिए जोड़ना चाहता है जिससे की वह ऑनलाइन की दुनिया में काफी कुछ सीख सकें. एनडीएमसी ने इसके लिए 'कैच देम यंग' टैगलाइन भी दिया है.
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया, ''पिछले साल एक्स्ट्रा क्लास के कारण समर कैंप का आयोजन नहीं करवाया गया था. गर्मियों की छुट्टियों में पिछले साल 'बुनियाद' प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को लिखने, पढ़ने और सीखने की क्षमता के तहत काफी कुछ करवाया गया था.''
उन्होंने कहा, ''इस बार का समर कैंप 11 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए है. इसके लिए दिल्ली में आठ सेंटर बनाए गए हैं. इस समर कैंप में किसी भी स्कूल के बच्चे भाग ले सकते हैं. इसके लिए 10 मई तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.''
ये सेंटर अलग अलग जगहों में बनाए गए हैं. जिनमें नेताजी नगर स्थित महिला टेक्निकल इंस्टिट्यूट, सरोजनी नगर और लोधी रोड स्थित नवयुग स्कूल भी शामिल है.
अधिकारी ने बताया कि समर कैंप में अलग अलग विषयों के जानकार लोगों को बुलाया जाएगा और बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनर बच्चों को काम करना सिखाएंगे और बच्चे कितना सीखे इसके लिए जानकारी भी ली जाएगी.
'थप्पड़कांड' पर बोले केजरीवाल-जो मोदी के खिलाफ खड़ा होगा उसका हश्र ऐसा ही होगा, मैं डरने वाला नहीं
रूस की राजधानी मॉस्को में बड़ा विमान हादसा, 41 लोगों की मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















