DU, AMU समेत दो IIT की वेबसाइट्स हैक, लिखे गए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

नई दिल्ली: देश की चार प्रमुख शिक्षण संस्थानों- दिल्ली विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट्स को आज हैक कर लिया गया. हैक करने के बाद इन पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लिख दिये गये. कई अभद्र संदेश लिखे गये.
हैकर समूह ने अपना नाम ‘पीएचसी’ बताया है और कहा, ‘‘कुछ भी हटाया या चुराया नहीं गया. केवल भारतीयों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया.’’ चारों वेबसाइटों पर लिखे संदेश में कहा गया है, ‘‘भारत सरकार और भारत की जनता का अभिवादन. क्या आपको पता है कि आपके तथाकथित नायक (सैनिक) कश्मीर में क्या कर रहे हैं?
Mobile version of DU's website & website of AMU were hacked & pro-Kashmir freedom messages were uploaded; both websites were later restored pic.twitter.com/K8qrkVgA16
— ANI (@ANI_news) April 25, 2017
इसमें दो वीडियो हैं जिनके साथ ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के कैप्शन लिखे हैं. वीडियो में कथित तौर पर सेना को कश्मीर में ज्यादती करते और इस पर लोगों को प्रदर्शन करते दिखाया गया है.
दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले को देख रहे हैं और वेबसाइट को जल्द ठीक किया जाएगा. एएमयू के प्रवक्ता ने कहा कि मामला संज्ञान में लाया गया है और आईटी विभाग इसे देख रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















