750 किलो प्याज बेचने से मिले 1064 रुपये, नाराज किसान ने पीएम को भेज दिया पैसा, अब PMO ने मांगी रिपोर्ट
महाराष्ट्र के एक किसान के प्याज की पूरी फसल की बिक्री की मामूली रकम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिए जाने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से पूरी रिपोर्ट तलब की है.

मुंबई: महाराष्ट्र के एक किसान के प्याज की पूरी फसल की बिक्री की मामूली रकम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिए जाने की खबरों पर संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार से पूरी रिपोर्ट तलब की है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
नासिक जिले की निफाड़ तहसील के किसान संजय साठे ने रविवार को दावा किया था कि उसे इस मौसम में 750 किलोग्राम प्याज के लिए महज 1,064 रुपए मिले. अपना विरोध दर्ज कराते हुए किसान ने कहा कि उसने 29 नवंबर को 1,064 रुपए ‘‘नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री’’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में भेज दिया.
नासिक के कार्यवाहक रेजिडेंट कलक्टर शशिकांत मंगरुले ने बताया, ‘‘हमें केंद्र की तरफ से राज्य सरकार द्वारा कहा गया है कि क्षेत्र में प्याज के उत्पादन और मनी ऑर्डर भेजने वाले किसान की असल स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट दी जाए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी नासिक क्षेत्र में प्याज का उत्पादन निश्चित तौर पर बढ़ा है. हमने रिपोर्ट में इन बातों का जिक्र किया है और इसे राज्य सरकार को सौंपा है. हम अगले निर्देशों का इंतजार करेंगे.’’
साठे ने कहा कि उसे उम्मीद है कि केंद्र सरकार क्षेत्र में प्याज उत्पादक किसानों के लाभ के लिए कोई कदम उठाएगी. किसान ने कहा, ‘‘मैंने अपने समुदाय की हताशा और तकलीफ जाहिर करने के मकसद से प्रधानमंत्री को पैसे भेजे.’’ भारत में प्याज के कुल उत्पादन में से करीब 50 फीसदी प्याज का उत्पादन महाराष्ट्र के नासिक जिले में होता है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















