चक्रवात ताउते के कारण महाराष्ट्र में कोरोना वैक्सीनेशन पर ब्रेक, सोमवार को भी नहीं होगा टीकाकरण
टीकाकरण कार्यक्रम अब मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को लागू किया जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात ताउते ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो चुका है.

मुंबई: मुंबई नगरपालिका ने चक्रवाती तूफान ताउते को लेकर जारी चेतावनी के मद्देनजर कोविड-19 टीकाकरण अभियान को 17 मई को तीसरे दिन भी रोके रखने का रविवार को फैसला किया. नगपालिका आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने यह जानकारी दी. दरअसल, बीएमसी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि भारत मौसम विज्ञान विभाग की चक्रवात संबंधी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए 15 और 16 मई को कोई टीकाकरण नहीं किया जाएगा.
चहल ने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम अब मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को लागू किया जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात ताउते ‘बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो चुका है और यह 17 मई की शाम को गुजरात तट के पास पहुंच सकता है. 18 मई की सुबह भावनगर जिले में महुवा और पोरबंदर से गुजरेगा. बीएमसी के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि तूफान ताउते के शहर के पास से होकर गुजरने की चेतावनी के चलते शहर के कोविड देखभाल केंद्रों से 580 मरीजों को एहतियात के तौर हटाकर दूसरी जगह भेज दिया गया.
वैक्सीन में अंतराल
इस बीच, चहल ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने कोविड-19 टीके की दो खुराकों के बीच 16 से 18 हफ्ते का अंतराल रखने के लिए निर्देश जारी किए हैं. इसलिए, स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के अलावा कोई भी वर्तमान में कोविशील्ड की दूसरी खुराक लेने का पात्र नहीं है क्योंकि अन्य श्रेणियों के लिए टीकाकरण एक मई से शुरू हुआ था.
उन्होंने बताया, 'इस बदलाव के चलते, नगरपालिका ने 18 से 20 मई के दौरान 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग जो कोविशील्ड की पहली खुराक लेंगे, उनके लिए वॉक इन (टीकाकरण) सुविधा बढ़ाने का फैसला किया है.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















