Attack at Kartavya Path: कर्तव्य पथ पर दिनदहाड़े चाकू से हमला, तेलंगाना से भागे हुए शख्स ने फोटोग्राफर पर किए कई वार
Attack at Kartavya Path: कर्तव्य पथ दिल्ली के सबसे सेंसिटिव इलाकों में से एक है. ये रोड इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन जैसी महत्वपूर्ण जगहों को जोड़ती है. ऐसे में यहां पर हमला होते ही हड़कंप मच गया.

Attack at Kartavya Path: राजधानी दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर एक युवक पर चाकू से हमला किया गया है. दिल्ली के सबसे सेंसिटिव इलाकों में से एक कर्तव्य पथ पर हमले की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक फोटोग्राफर और एक युवक के बीच झगड़ा हो गया था, जिसको लेकर कर्तव्य पथ पर चाकूबाजी हो गई.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर को फोटोग्राफर और युवक के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद फोटोग्राफर पर चाकू से हमला कर दिया गया. आरोपी ने पीड़ित के हाथ और गले पर चाकू से वार किए. बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स इंडिया गेट पर फोटोग्राफी का काम करता है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी का नाम योहान है और वो मानसिक रूप से भी ठीक नहीं लग रहा है. बताया गया है कि आरोपी शख्स तेलंगाना का रहने वाला है. आरोपी तेलंगाना से भी घर से भागा हुआ है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के सबसे ज्यादा सेंसिटिव इलाकों में से एक है कर्तव्य पथ
कर्तव्य पथ दिल्ली के सबसे सेंसिटिव इलाकों में से एक है. ये रोड राष्ट्रपति भवन को इंडिया गेट से जोड़ती है. ये वही रोड है, जिसपर महीने भर पहले ही 26 जनवरी की परेड हुई थी और देश दुनिया के नामचीन शख्स इकट्ठा हुए थे. इस इलाके में कई मंत्रालय और प्रशासनिक भवन भी हैं. ऐसे में यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहते हैं. इन इंतजामों के बावजूद भी चाकूबाजी की घटना होने से इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने समय रहते ही आरोपी शख्स को दबोच लिया. पुलिस अब इस मामले में आगे की पड़ताल कर रही है. साथ ही पीड़ित शख्स को भी उपचार के लिए भेज दिया गया है.
पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में FIR, NDMC की शिकायत के बाद यूथ कांग्रेस पर एक्शन
Source: IOCL





















