By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 29 Jan 2018 04:38 PM (IST)
नई दिल्ली: कासगंज हिंसा को लेकर योगी सरकार ने पहली कार्रवाई की है. कासगंज के एसपी सुनील सिंह को हटा दिया गया है. अब उनकी जगह पीयूष श्रीवास्तव को कासगंज का नया एसपी बनाया गया है. यूपी के कासगंज की घटना पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि ये घटना यूपी पर कलंक है.
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर कासगंज के बड्डूनगर में मोटरसाइकिल रैली निकाले जाने के दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव और गोलीबारी हुई थी. इसमें एक युवक की मौत हो गयी थी और एक अन्य जख्मी हो गया था. उपद्रवियों ने तीन दुकानों, दो निजी बसों और एक कार को आग के हवाले कर दिया था.
कासगंज दंगा: बीजेपी नोटबंदी और जीएसटी का जवाब देने के बजाय दंगा करा रही है- आजम खान
हिंसा और आगजनी के आरोप में गिरफ्तार लोगों ने साजिश का खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में पता चला है कि साजिश के तहत मामला गर्म रखने के लिए आगजनी की छोटी छोटी घटनाएं लगातार जारी रखी गईं. साथ ही गिरफ्तार लोगों का दावा है कि चंदन की हत्या का बदला लेने का प्लान था.
मारे गए युवक चंदन की हत्या के मामले पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. चंदन की हत्या में पुलिस ने 20 लोगों को मनामजद अभियुक्त भी बनाया है. इलाके में शांति अभी तक नहीं लौट पाई है. बीती रात तीन जगहों पर आगजनी की घटना सामने आई हैं.
कासगंज दंगा: एजाज खान का सरकार पर हमला-'सुन ले हुकूमत हम तुझे नामर्द कहते है'
रात 8 बजे पीएलजीसी कालोनी में सिंचाई विभाग के एक क्वार्टर में आग लगा दी गई. इस घटना के बारे में पड़ोसी बता रहे हैं कि रविवार सुबह ही इस घर में रहने वाले शख्स डर की वजह से पुलिस सुरक्षा में यहां से चले गए थे.
वहीं दूसरी तरफ पुलिस दावा कर रही है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और हालात पर पुलिस पूरी तरह नजर बनाये हुए है. हालात सुधारने के उपायों पर चर्चा के लिये रविवार शांति समिति की बैठक हुई. हालांकि रविवार सुबह को शहर के नदरई गेट इलाके के बाकनेर पुल के पास एक गुमटी में आग लगा दी.
'महात्मा गांधी हमारे दिलों में बसते हैं', शिवराज चौहान ने लोकसभा में पेश किया मनरेगा की जगह लेना वाला G राम G बिल
हैदराबाद से 27 साल पहले भागा, यूरोपीय महिला से की शादी, B.Com ग्रैजुएट था साजिद... सिडनी शूटर के बारे में हुए ये खुलासे
नीतीश कुमार के मुस्लिम महिला के चेहरे से नकाब हटाने पर भड़की ओवैसी की पार्टी, कहा- अगर किसी मुसलमान ने....
छह सालों में वंदे भारत ट्रेन से अब तक कितने यात्रियों ने किया सफर? रेल मंत्रालय ने दिया चौंकाने वाला जवाब
‘अधिकारी मेरा अंतिम संस्कार भी कर दें...’, बंगाल में SIR के ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मृत पाए जाने पर बोले TMC पार्षद
IPL ऑक्शन में बेटे के सिलेक्शन पर पप्पू यादव की पहली प्रतिक्रिया, 'अब सार्थक के नाम से…'
'ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन ही भारत की हार...', पूर्व CM के बयान पर भड़की BJP, कहा- सेना का अपमान करना कांग्रेस की पहचान
IPL 2026 ऑक्शन खत्म, कैमरून ग्रीन बिके सबसे महंगे; प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा ने भी बनाया रिकॉर्ड
मानुषी छिल्लर के चमकते चेहरे का राज क्या है? एक्ट्रेस ने खुद बता दी स्किनकेयर रूटीन