दिल्ली में क्यों ट्रेंनिंग लेना चाहते हैं इजरायल के सुरक्षा बल? दूतावास ने पुलिस से मांगी जगह
Delhi Police: दिल्ली पुलिस इजरायली दूतावास की मांगों पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मामले पर चर्चा हो रही है. इजरायल दूतावास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Israel-Delhi Police News: मिडिल ईस्ट में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. इजरायल पर ईरान के हमले के बाद इस क्षेत्र में एक और युद्ध की शुरूआत हो चुकी है. इस जंग को लेकर ईरान और इजरायल दोनों देशों की सेना हाई अलर्ट पर है. इस बीच नई दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास ने अपने सुरक्षाकर्मियों को ट्रेनिंग देने के लिए दिल्ली पुलिस की शूटिंग रेंज का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया है.
दिल्ली पुलिस ने अभी कोई जवाब नहीं दिया
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस की तरफ से इसे लेकर अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है. इसे लेकर उच्च अधिकारियों से राय मांगी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस को 23 सितंबर 2024 को इजरायली दूतावास से पत्र मिला, जिसमें उन्होंने अपने कर्मचारियों को शूटिंग की ट्रेनिंग करने के लिए सुरक्षा देने की मांग की थी.
दिल्ली पुलिस ने इजरायली दूतावास से पूछ सवाल
हालांकि न्यू पुलिस लाइन्स स्थित शूटिंग रेंज दिल्ली पुलिस अकादमी के अंतर्गत आती है, लेकिन सिक्योरिटी डिवीजन इजरायल दूतावास से जुड़े सुरक्षा मामलों को संभालता है. इसी वजह से यह लेटर पहले सिक्योरिटी डिवीजन को भेजा गया था. रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताय कि यह पहली बार है जब किसी दूतावास ने उनसे शूटिंग रेंज उपलब्ध कराने के लिए कहा है. उन्होंने कहा, "फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मामले पर चर्चा हो रही. ज्यादातर संभावना है कि उनके इस अनुरोध को अस्वीकार किया जाएगा."
रिपोर्ट के मुतबिक इस मांग को लेकर दिल्ली पुलिस ने इजरायल दूतावास को कई सवाल भेजे हैं, जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है. इस बीच मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव के बीच सिक्योरिटी एजेंसियों और दिल्ली पुलिस ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित इजरायली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ पीसीआर वैन की संख्या भी बढ़ा दी गई है.
ये भी पढ़ें : 'अगर युवा भड़के तो बिगड़ जाएंगे देश के हालात', नरसिंहानंद के पैगंबर पर आपत्तिजनक बयान पर बोला AIMPLB