इमरजेंसी में उतारा गया एयर इंडिया का विमान, सभी यात्री सुरक्षित

मंगलुरू : मुंबई से कोच्चि जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को तकनीकी गड़बड़ी के कारण शहर के हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. विमान में 58 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना के बाद यात्रियों में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति हो गई थी.
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया, ‘मुंबई से कोच्चि जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान को आज शाम सात बजकर 50 मिनट पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण मंगलुरू हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा.’ हालांकि, विमान सुरक्षित लैंड हो गया और सभी यात्रियों ने चैन की सांस ली.
उन्होंने हालांकि तकनीकी गड़बड़ी का विवरण देने से इनकार कर दिया. अधिकारी ने बताया कि एयरलाइन के इंजीनियर तकनीकी खराबी को ठीक करने में लगे हुए हैं. इस घटना के बाद यात्री अपने गंतव्य तक काफी देर से पहुंचे.
Source: IOCL





















