दिल्ली में संक्रमण दर एक फीसदी से कम हुई, 24 घंटे में 648 मामलों की पुष्टि
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के एक हजार से कम कोरोना के मामले आए हैं. संक्रमण दर गिरकर एक प्रतिशत से नीचे पहुंच गई है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार कम हो रही है. पिछले 24 घंटे में 648 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जो 18 मार्च के बाद से सबसे कम हैं. इतने ही समय में 86 मरीजों की मौत हुई है और 1622 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.99 फीसदी पर पहुंच गई है. जो 19 मार्च के बाद पहली बार सबसे कम है. पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 65240 टेस्ट किए गए हैं. शहर में इस समय 11040 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बता दें कि रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 946 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और 78 मरीजों की मौत हुई थी. रविवार को संक्रमण दर 1.25 फीसदी थी. इससे पहले शनिवार को 956 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 122 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं शुक्रवार को 1141 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.
कोरोना बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11,040 है. 4784 मरीजों का इलाज अस्पतालों और कोविड देखभाल केंद्रों में चल रहा है जबकि 5374 मरीज घर में पृथक-वास में हैं.
बुलेटिन में बताया गया है कि 24 घंटों में 1622 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13.89 लाख हो गई है. दिल्ली में एक दिन में करीब 9758 लोगों को टीका लगाया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में अबतक 53.53 लाख लोगों को टीका लगाया गया जा चुका है, जिसमें से 12 लाख लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी गई हैं.
केंद्र और बंगाल सरकार में तकरार और बढ़ी, दिल्ली नहीं आने पर अलपन बंदोपाध्याय को कारण बताओ नोटिस
Source: IOCL























