PM मोदी के 'गाय' और 'ओम' वाले भाषण पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- विश्वविद्यालयों की चिंता कीजिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'ओम' और 'गाय' वाले बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि पीएम को देश के विश्वविद्यालयों पर ध्यान देने की जरूरत है, ऐसे बयानों पर नहीं.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने भाषण में ‘ओम' और ‘गाय' शब्दों का उल्लेख करने और विपक्ष पर निशाना साधने के बाद अब कांग्रेस ने पलटवार किया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि पीएम को 'गाय' और 'ओम' की फिक्र करने की जगह देश के विश्वविद्यालय की चिंता करनी चाहिए.
कपिल सिब्बल ने कहा,'' मोदीजी, गाय और ओम पर राजनीति से प्रेरित बयान देने की जगह हमारे विश्वविद्यालयों के बारे में चिंता करें. 2012 के बाद पहली बार विश्वविद्यालय की टॉप 300 रैंकिंग में भारत का एक भी विश्वविद्यालय नहीं है. उन मुद्दों पर काम करें जो मायने रखते हैं.''
Modiji : Instead of politically charged statements on Om and the Cow worry about our Universities ! First time since 2012 : No Indian University in the in the top 300 World University Rankings list (Times Higher Education ) Get to work on issues that matter
— Kapil Sibal (@KapilSibal) September 12, 2019
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ओम' और 'गाय' शब्दों का उल्लेख करने का विरोध करने वालों पर बुधवार को तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ऐसे लोग ही देश को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं. इस बीच, कई विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी को इस बात के लिए चिंतित होना चाहिए कि गाय के नाम पर लोगों की हत्या हो रही है और संविधान का घोर उल्लंघन हो रहा है.
कान्हा की नगरी मथुरा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'ओम' शब्द सुनते ही कुछ लोगों के कान खड़े हो जाते हैं. कुछ लोगों के कान में 'गाय' शब्द पड़ता है तो उनके ''बाल खड़े हो जाते हैं, उनको करंट लग जाता है. उनको लगता है कि देश 16वीं-17वीं सदी में चला गया है.''
यहां देखें पीएम मोदी का पूरा भाषण
Source: IOCL























