कांग्रेस की हालत पर पूर्व सांसद प्रिया दत्त का झलका दर्द, बोलीं- 'पार्टी बीमार है'

मुंबई: कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने कहा कि पार्टी ऐसे रोग से ग्रस्त है जो इसे बर्बाद कर रहा है और ऐसे में इसके प्रत्येक व्यक्ति को संगठन के पुनर्निमाण का प्रयास करना चाहिये.
प्रिया ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर कहा, ‘‘हमें अपने आप को एकजुट रखने और पार्टी को फिर से बनाने की जरूरत है. यह किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं है. यह पार्टी किसी एक व्यक्ति की नहीं है. यह सभी लोगों की पार्टी है.’’
दत्त ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘कांग्रेस ने बार बार यही दिखाया है कि वह आटो इम्यून डिजीज से ग्रस्त है.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘कांग्रेस ही कांग्रेस को नष्ट कर रही है. फिर से स्वस्थ होने के लिए हमें भीतर से इसके इलाज की आवश्यकता है.’’
Cong has shown repeatedly thatit suffers from an autoimmune disease Cong destroys Cong we need to be treated from within to be healthy again
— Priya Dutt (@PriyaDutt_INC) March 15, 2017
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड चुनाव में कांग्रेस को करारी हार मिली है, हालांकि पंजाब में उसे भारी बहुमत से जीत हासिल हुयी. इसके अलावा गोवा और मणिपुर में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी. लेकिन दोनों राज्यों में दूसरे नंबर पर रहने वाली पार्टी बीजेपी ने बहुमत का जादुई आंकड़ा जुटाकर इन दोनों राज्यों में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























