कॉलेजियम ने चार मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाने की सिफारिश की
सु्प्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने केन्द्र को चार हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को पदोन्नत करके शीर्ष अदालत का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है.

नई दिल्ली: सु्प्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने केन्द्र को चार हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों को पदोन्नत करके शीर्ष अदालत का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर डाले गये 30 अक्टूबर के प्रस्ताव के अनुसार, प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने केन्द्र को न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी, न्यायमूर्ति एम आर शाह और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की.
कॉलेजियम में प्रधान न्यायाधीश के अलावा सुप्रीम के चार वरिष्ठतम न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर, न्यायमूर्ति कुरियन जोसफ, न्यायमूर्ति ए के सीकरी और न्यायमूर्ति एस ए बोबडे शामिल होते हैं. न्यायमूर्ति गुप्ता फिलहाल मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबकि न्यायमूर्ति रेड्डी गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश हैं. न्यायाधीश शाह पटना हाई कोरेट जबकि न्यायमूर्ति रस्तोगी त्रिपुरा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















