एक्सप्लोरर
BJP विधायक ने कहा- ‘2024 तक भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र, राहुल हैं ‘जर्सी बछ़ड़ा’
यह मामला अपनी तरह का कोइ पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बीजेपी के विधायकों और सांसदों पर ऐसे बयान देने का इल्जाम लगता रहा है.

बरैया: उत्तर प्रदेश के बरैया विधानसभा के विधायक सुरेंद्र सिह ने विवादित बयान देकर बखेड़ा खड़ा कर दिया है. विधायक सुरेंद्र सिह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘जर्सी बछ़ड़ा’ कहा है. इतना ही नहीं उन्होंने साल 2024 तक भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने का भी दावा किया है.
सुरेंद्र सिंह ने कहा, ‘’साल 2024 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 साल पूरे होने पर भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा.’’ सिंह ने कहा ‘‘हिन्दू राष्ट्र बनने पर जो मुसलमान हमारी संस्कृति को आत्मसात करेंगे, वे भारत में रह पायेंगे.’’
खुद को आरएसएस का स्वंय सेवक बता रहे बलिया जिले के बैरिया विधानसभा के विधायक को शायद ये याद नहीं है कि संविधान की प्रस्तावना में ही भारत को एक धर्मनिरपेक्ष देश कहा गया है.
बीजेपी के विधायक यहीं तक नहीं रुके उन्होंने भारत में रह रहे मुस्लिमों की देश भक्ति पर भी सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा, ‘’बहुत कम मुसलमान राष्ट्रभक्त हैं. कुछ मुसलमान खाते यहां हैं लेकिन चिंता पाकिस्तान की करते हैं और पाकिस्तान की जय करते हैं.’’
विधायक का अगला निशाना बने राहुल गांधी जिन्हें सुरेंद्र सिंह ने जर्सी बछ़ड़ा कह दिया. उन्होंने कहा, ‘’ राहुल गांधी के अंदर मिक्स कल्चर है, लिहाजा वो भारत के दर्द को कभी समझ ही नहीं सकते.’’
यह मामला अपनी तरह का कोइ पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बीजेपी के विधायकों और सांसदों पर ऐसा बयान देने का इल्जाम लगता रहा है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















