बहू के बेडरूम में ससुर ने लगाया सीसीटीवी कैमरा, करता था 'ताकझांक' !

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बरेली की एक हाइप्रोफाइल फैमिली का चौंकाने वाला सच सामने आया है. जिसमें परिवार की बहू ने अपने ही ससुर पर निजता भंग करने का आरोप लगाया है. बहू का आरोप है कि उसके ससुर ने जबरदस्ती उनके बेडरूम और बाथरूम की ओर नजर रखने के लिए घर में तीन सीसीटीवी कैमरे लगा दिये और ससुर इन कैमरों के माध्यम से अपनी बहू के बेडरूम में ताकझांक करता है.
तेज रफ्तार 'स्कोडा' में चल रही थी 'बर्थ-डे पार्टी', कांस्टेबल ने रोका तो चढ़ा दी कार
बरेली के एक प्रसिद्ध मैनेजमेंट कालेज में लेक्चरार के पद पर है
एसएसपी कार्यालय में शिकायत करने पहुंचीं महिला बरेली के एक प्रसिद्ध मैनेजमेंट कालेज में लेक्चरार के पद पर है. इनके पति भी बरेली की प्राइवेट यूनीवर्सिटी में लेक्चरार हैं. दोनों का 2006 में प्रेम विवाह हुआ था. लेकिन, पति के कथित विवाहेत्तर संबंध के चलते शिकायतकर्ता और उनके पति के बीच पिछले पॉच सालों से तलाक के लिए लड़ाई चल रही है.
ममता का क्रूर चेहरा, नेशनल खिलाड़ी को उसी की मां ने किया आग के हवाले
महिला को घर से निकालने के लिए ऐसी कथित साजिश रची जा रही है
मुकदमा पारिवारिक न्यायालय में चल रहा है. लेकिन, आरोप है कि पिछले कई दिनों से महिला को घर से निकालने के लिए ऐसी कथित साजिश रची जा रही है. जिसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी हैरत में हैं. महिला का आरोप है कि नाइजीरिया में प्रोजेक्ट मैनेजर की नौकरी कर रहे उसके ससुर ने पिछले महीने घर वापस आने पर अपने बेटे का साथ देते हुए उसे घर से निकालने की ठान ली.
मुंबई : सीसीटीवी में कैद मर्डर मिस्ट्री ! स्टेशन के बाहर सूटकेस में मिला मासूम का शव
जिसमें सुदेशना की निजी जिंदगी पर नजर रखी जा सके
महिला के अनुसार ससुर ने घर में तीन सीसीटीवी कैमरे ऐसे एंगल से लगाये जिसमें उसकी निजी जिंदगी पर नजर रखी जा सके. इनमें से एक कैमरा बेडरूम की ओर और एक कैमरा उसके बाथरूम पर नजर बनाये हुए है. अपने जिंदगी को बेपर्दा होते देख सुदेशना अपने भविष्य को लेकर चिंतित है. अपने निजी पलों की रिकार्डिंग और उसके समाज में उजागर होने के डर से उसने इसका विरोध किया. लेकिन, आरोपी कैमरा हटाने को तैयार नहीं.
आरुषि हत्याकांड : हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, अब फैसले का इंतजार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















