नोट बदलने के आरोप में फिर RBI अधिकारी गिरफ्तार, दो को CBI ने दबोचा

नई दिल्ली/बेंगलूरु : सीबीआई ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(आरबीआई) के दो अधिकारियों को नोट बदलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. इन दो अधिकारियों के अलावा अन्य लोग भी इस साजिश में शामिल बताए जा रहे हैं. इस सिलसिले में अन्य लोगों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई गई है. इस गिरफ्तारी के साथ ही अब तक आरबीआई के कुल तीन अधिकारी नोट बदलने के गोरखधंधे में पकड़े जा चुके हैं.
सावधान ! 2000 के नकली नोट से हड़कंप, 'नकली नोट' उगल रहा है ATM
नोटबंदी के बाद इन्होंने करीब एक करोड़ 99 लाख के नोट बदले हैं
सीबीआई ने दोनों अधिकारियों को बेंगलूरु से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि नोटबंदी के बाद इन्होंने करीब एक करोड़ 99 लाख के नोट बदले हैं. ये सभी नोट स्पेसिफाइड बैंक नोट थे. सीबीआई अब जांच कर रही है कि कौन-कौन लोग इसमें शामिल थे. गौरतलब है कि अबतक कई बैंक अधिकारी इस अवैध काम में पकड़े जा चुके हैं.
सावधान ! अब नए नोटों के साथ 'नकली नोटों' का जखीरा भी बरामद, दो गिरफ्तार
इससे पहले वरिष्ठ विशेष सहायक के. माइकल को गिरफ्तार किया गया था
इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के नोट जारी करने वाले विभाग के वरिष्ठ विशेष सहायक के. माइकल को गिरफ्तार किया गया था. अधिकारी ने बताया था कि कोल्लेगल शाखा एसबीएन(स्पेसिफाइड बैंक नोट ) की करेंसी चेस्ट है. इसमें छोटे नोटों के साथ बड़ी मात्रा में 2000 और 500 रुपये के नोट बैंक की दूसरी शाखाओं और जिले के कोषागारों में भेजने के लिए रखे हुए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















