एक्सप्लोरर
लखनऊ: लड़का-लड़की की लाशों का रहस्य गहराया, कई सवालों से खुदकुशी की थ्योरी पर शक
हजरतगंज में एक युवक-युवती का शव मिलने से हडकंप मच गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है.

लखनऊ: लखनऊ के हजरतगंज में एक युवक-युवती का शव मिलने से हडकंप मच गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है. पुलिस को आशंका है कि दोनों को आत्महत्या की है. एसपी पूर्व सर्वेश मिश्र ने बताया कि छह मंजिला कॉम्पलेक्स की छत पर भी काफी खून मिला है. एक मोबाइल फोन भी पुलिस को मौके पर मिला है. दोनों के ही हाथों को नसें कटी हैं. हालांकि दोनों की पहचान कर ली गई है. माना जा रहा है कि दोनों ने पहले छत पर हाथ की नसें काटी हैं और फिर छत से छलांग लगा दी है. लेकिन अभी पुलिस जांच जारी है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर दोनों छत पर कैसे पहुंचे. पुलिस बिल्डिंग और आस-पास लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है. पुलिस के आला अधिकारी भी मौका मुआयना के लिए पहुंचे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL























