बिहार: 50 हजार की रंगदारी न देने पर मासूम बच्चे की गोली मारकर हत्या
बिहार के बेगूसराय जिले के लाखो सहायक थाना क्षेत्र में रंगदारी न देने के कारण बदमाशों ने तीन साल के एक दुधमुंहे बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले के लाखो सहायक थाना क्षेत्र में रंगदारी न देने के कारण बदमाशों ने तीन साल के एक दुधमुंहे बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
लाखो सहायक थाना के प्रभारी बालमुकुंद राय ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की शाम धबौल गांव निवासी कैलू राय के तीन वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार को उसके दादा जय प्रकाश राय सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन दिखाने ले गए थे. इसी दौरान बदमाशों ने मासूम सिद्धार्थ को गोली मार दी. बुरी तरह घायल बच्चे को बेगूसराय के एक निजी नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
राय ने बताया कि जयप्रकाश के बयान पर हत्या की प्राथमिकी लाखो सहायक थाने में दर्ज कर ली गई है, जिसमें चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.
उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि चार दिन पहले आरोपियों ने 50 हजार रुपये बतौर रंगदारी (जबरन पैसा वसूली) की मांग की थी, नहीं देने पर अबोध की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छोपमारी की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















