सेना भर्ती प्रश्नपत्र लीक मामले में पुलिस ने तीन लोगों को क्या गिरफ्तार

ठाणे: महाराष्ट्र की पुलिस ने सेना भर्ती प्रश्नपत्र लीक हो जाने के मामले में तीन और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को संदेह है कि सेना भर्ती प्रश्नपत्र लीक को नगालैंड और नागपुर से संगठित तरीके से अंजाम दिया गया और एक सैन्यकर्मी का इसमें हाथ हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सात साल की मासूम से 'सीनियर छात्राओं' ने कर डाली शर्मनाक हरकत, पुलिस भी सन्न
ठाणे पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम भर्ती गिरोह की जांच कर रही है . शनिवार की रात छापे के बाद महाराष्ट्र और गोवा से 18 लोगों की गिरफ्तारी के बाद इसका पर्दाफाश हुआ. तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें: अंडे खाने के बाद नहीं दिए 20 रुपए, मांगने पर रेहड़ी वाले को मार दी गोली
ठाणे पुलिस के संयुक्त आयुक्त आशुतोष दुंबरे ने बताया कि घोटाले में 24 आरोपियों में 21 को अब तक गिरफ्तार किया गया है. सभी को एक स्थानीय अदालत ने चार मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. यह भी पता चला है कि मुख्य आरोपी नगालैंड में एक सैन्यकर्मी के साथ संपर्क में था और पुलिस को संदेह है कि उसके जरिए प्रश्नपत्र लीक हुआ .
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























