सूरत नाबालिग बलात्कार हत्या मामला: एक महिला का शव बरामद, हो सकती है पीड़िता की मां
गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा है कि नाबालिग का शव मिलने के तीन चार दिन बाद पुलिस ने उसी इलाके से एक अन्य महिला का शव भी बरामद किया था और पूरी संभावना है कि यह महिला पीड़िता की मां हो.

अहमदाबाद: सूरत में 6 अप्रैल को एक नाबालिग लड़की की लाश मिली थी. इस घटना के बाद से ही लड़की की मां कई दिनों से गायब थी, लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है. गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा है कि नाबालिग का शव मिलने के तीन चार दिन बाद पुलिस ने उसी इलाके से एक अन्य महिला का शव भी बरामद किया था और पूरी संभावना है कि यह महिला पीड़िता की मां हो. जडेजा ने कहा कि संभव है कि आरोपी ने दोनों की हत्या की हो.
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से दो लोग राजस्थान के गंगानगर से गिरफ्तार किए गए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि आरोपी की पहचान हर्ष सहाय गुर्जर के रूप में हुई है और उसे सवाई माधोपुर जिले के गंगानगर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि बच्ची आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी. तीनों आरोपी राजस्थान के हैं और गुजरात के सूरत में टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे. इसी जगह बच्ची की मां मजदूरी कर रही थी.
बता दें कि गुजरात के सूरत में 6 अप्रैल को एक बच्ची की लाश मिली थी. करीब 11 साल की इस बच्ची के शरीर पर चोट के 86 निशान थे. देश भर में इस घटना की चर्चा की जा रही है. उन्नाव और कठुआ के बाद ये एक ऐसा मामला है जिसने समाज को हिला कर रख दिया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















