एक्सप्लोरर
दिल्ली: छात्र ने की सहपाठी की हत्या, पुलिस बोली- आपसी झगड़े का नतीजा
दिल्ली के एक स्कूल में एक छात्र की उसके सहपाठी ने छुरा घोंपकर हत्या कर दी है. पुलिस इस आपस में हुए झगड़े का नतीजा बता रही है.

नई दिल्ली: उत्तरपूर्व दिल्ली में बुधवार को एक सरकारी स्कूल परिसर के बाहर नौंवी कक्षा के एक छात्र की उसके सहपाठी ने छुरा घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कक्षा नौ के छात्रों के दो समूहों के बीच झगडा होने के बाद न्यू उस्मानपुर क्षेत्र में यह घटना हुई. पुलिस के अनुसार एक सहपाठी ने पीड़ित छात्र पर दो समूहों के बीच लड़ाई भड़काने का आरोप लगाया था. एक अन्य सहपाठी ने पॉकेट चाकू उसे घोंप दिया. छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले के सिलसिले में एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है. छात्रों में लगातार हिंसक व्यवहार देखे जा रहे है. हाल ही में दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक छात्र ने परीक्षा को टालने के लिए स्कूल के एक बच्चे की हत्या कर दी थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
Source: IOCL






















