जम्मू कश्मीर: डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस ने बरामद की नशे की खेप, अब और बढ़ेगी स्क्वॉड की तैनाती
जम्मू पुलिस ने मंगलवार को जम्मू से श्रीनगर जा रही एक ट्रक से 300 किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद किया है.डॉग स्क्वॉड की मदद से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ को पकड़ा गया है. जिन इलाकों में नशीले पदार्थ की तस्करी की आशंका है जम्मू पुलिस उन इलाकों में इन प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड को तैनात करेगी.

जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस प्रदेश में लगातार फल फूल रहे नशे के व्यापार पर नकेल कसने के लिए प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड की मदद लेगी. आने वाले दिनो में जम्मू पुलिस ऐसे इलाकों में इन प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड को तैनात करेगी. जिन इलाकों से मादक पदार्थों की बिक्री, उपयोग और भंडारण की आशंका है.
जम्मू पुलिस के लिए नशे का व्यापार और युवा पीड़ी में इसके बढ़ते हुआ चलन एक समस्या बनता जा रहा है. जिससे निपटने के लिए जम्मू पुलिस ने व्यापक अभियान चला रखा है. पुलिस सूत्रों की मानें तो जम्मू में नशे की तस्करी पंजाब से होती है. जम्मू पुलिस ने मंगलवार को जम्मू से श्रीनगर जा रही एक ट्रक से 300 किलो से ज्यादा नशीला पदार्थ बरामद किया है.
जम्मू पुलिस के मुताबिक नगरोटा के पास बने बन टोल प्लाजा के पास नशे के व्यापारियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस दल-बल के साथ प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड की तैनाती की गई थी. तभी पंजाब से एक ट्रक टोल प्लाजा के पास पहुंचा. जिसमें जालंधर निवासी कुलदीप राम और रवि सिंह सवार थे. वहां मौजूद डॉग स्क्वॉड को जब इस ट्रक में चढ़ाया गया तो इस स्क्वॉड ने ट्रक में नशीले पदार्थों के होने का इशारा किया.
तलाशी करने पर इस ट्रक में पड़े सेब की खाली पेटियों के नीचे छिपाई गई नशे की खेप पुलिस को मिली. जम्मू पुलिस का दावा है कि नशे की यह खेप पकड़वाने में डॉग स्क्वॉड की महत्वपूर्ण भूमिका रही है और भविष्य में इस तरह के प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड को जम्मू में जगह जगह तैनात किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
10 बड़ी बातें: नागरिकता कानून पर SC का अंतरिम आदेश से इनकार, चार हफ्ते में केंद्र से जवाब
अमित शाह को प्रशांत किशोर की चुनौती, क्रोनोलॉजी के हिसाब से CAA और NRC लागू करके दिखाएं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















