दिल्ली: 50 साल की महिला की गला रेत कर हत्या, शक किसी करीबी पर
स्थानीय करपुर इलाके में 50 साल की एक महिला की उसी के घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन ये लूट के इरादे से की गई हत्या नहीं लगती.

नई दल्ली : स्थानीय करपुर इलाके में 50 साल की एक महिला की उसी के घर में गला रेत कर हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन ये लूट के इरादे से की गई हत्या नहीं लगती.
50 साल की महिला संगीता बंसल का कत्ल हुआ है
दिल्ली के शकरपुर इलाके में 50 साल की महिला संगीता बंसल का कत्ल हुआ है. संगीता मकान की पहली मंजिल पर अकेली रहती थीं. मकान के ग्राउंड फ्लोर पर उनके देवर का परिवार और सास-ससुर रहते हैं. उनके पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी.
महिला का तेज धारधार हथियार से गला रेता गया है
पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला का तेज धारधार हथियार से गला रेता गया है. पुलिस को शक है कि हत्या की वजह लूटपाट नहीं बल्कि कुछ और है. परिचितों का कहना है कि संगीता बड़े शांत स्वभाव की महिला थीं, जिनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस को हत्या के पीछे किसी परिचित का हाथ होने का शक है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















