सोशल मीडिया पर शेयर की 'झगड़े' की बात, पति ने महिला को मार डाला

पुणे : सोशल मीडिया को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद पुणे में जानलेवा साबित हुआ है. पत्नी की हत्या करने के बाद शख्स ने आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े और अन्य बातों को पत्नी अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व वाह्ट्सएप पर शेयर करती थी. इसका खुलासा सुसाइड नोट से हुआ.
पंजाब : पुलिस चौकी के पास से छात्रा का अपहरण, सरेराह जीप में उठा ले गए बदमाश
पारिवारिक कलह कई बार जान लेवा हो जाता है
छोटी-छोटी बातों पर पारिवारिक कलह कई बार जान लेवा हो जाता है. ऐसा ही मामला आया सामने आया है पुणे में. आईटी सेक्टर में काम करने वाले राकेश घुरकुंडे ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी सोनाली की तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी. और इसके बाद आत्महत्या कर ली.
शहाबुद्दीन मामला : पत्रकार राजदेव की हत्या के आरोपी मोहम्मद कैफ को जमानत
राकेश और सोनाली ने चार साल पहले ही शादी की थी
राकेश और सोनाली ने चार साल पहले ही शादी की थी. नासिक के रहने वाले ये लोग बीते तीन साल से पुणे में रह रहे थे. पुणे के हडपसर स्थित शिवपार्क बिल्डिंग के जिस फ्लैट में इन्होंने आत्महत्या की वहां एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि उनकी पत्नी अपने दोस्तों के साथ घर की बातें शेयर किया करती थी. इसी कारण उसने हत्या कर दी.
नोटबंदी के बाद हेराफेरी : बड़ी मात्रा में खरीदा गया सोना, नासिक में छापेमारी
घर वाले फोन कर रहे थे तो किसी ने फोन नहीं उठाया
बीती रात जब लड़की के घर वाले फोन कर रहे थे तो किसी ने फोन नहीं उठाया. लड़की का भाई जब नासिक से पुणे पहुंचा तो घर का दरवाजा किसी ने नहीं खोला. तब जाकर पुलिस को खबर दी गई और पुलिस आने के बाद दरवाजा खोला गया. इसी के साथ हत्या व आत्महत्या के मामले का खुलासा हुआ.
निर्भया कांड : फांसी की सजा पा चुके दरिंदों को लग रहा है 'डर', बदली गई 'कालकोठरी'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















