महाराष्ट्र: महिला ने संबंध बनाने से मना किया तो पति ने जला कर मार दिया

बीड: महाराष्ट्र के बीड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पति ने पत्नी के सेक्स करने से मना करने पर उसे आग के हवाले कर दिया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुरूवार की सुबह जिला सदर अस्पताल में पीड़ित सायरा पठान की मौत हो गई है.
दिल्ली: घर से आटा लेने निकले हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने बताया कि सायरा के पति अयूब पठान ने बुधवार की रात पत्नी को यौन संबंध बनाने के लिए कहा था. लेकिन, जब पत्नी ने यह कह कर मना कर दिया कि वह ठीक महसूस नहीं कर रही है. फिर इस पर क्रोधित अयूब ने रसोईघर से स्टोव लाकर उसके शरीर पर केरोसीन तेल छिड़क दिया और आग के हवाले कर दिया.
दिल्ली: वसंत कुंज में रेप के विरोध में भीड़ उग्र, पत्थरबाजी में 12 पुलिसकर्मी जख्मी
अधिकारी ने बताया कि सायरा ने मृत्यु के पहले दिये अपने बयान में बताया था कि इसके लिए अपने पति को जिम्मेदार ठहराते हुए दोषी करार दिया. उन्होंने बताया था कि अयूब पठान को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















