मध्य प्रदेश: उज्जैन में रेप के मामले में तीन सिपाही सहित 4 गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी अजय सहित तीनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई हो सकती है.

उज्जैन: महिला को शादी का झांसा देकर तीन साल तक रेप करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सिपाही और सबूतों को मिटाने की कोशिश करने वाले उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. उज्जैन के नीलगंगा थाने में 2 दिन पहले एक युवती ने सिपाही के खिलाफ रेप की शिकायत की थी. युवती का कहना था कि वह उज्जैन में सिपाही भर्ती की तैयारी कर रही थी. इस दौरान उसकी पहचान अजय नामक सिपाही से हुई. सिपाही ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 3 सालों तक रेप किया.
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलने के बाद सिपाही अजय के खिलाफ नीलगंगा थाने में रेप का मामला दर्ज किया गया. उसे गिरफ्तार करने के बाद जब डीएनए टेस्ट के लिए अस्पताल ले जाया गया, तो उस समय दो सिपाहियों और एक बाहरी व्यक्ति ने मिलकर अजय का स्पर्म और ब्लड बदलने की कोशिश की. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तीनों के खिलाफ नीलगंगा थाने में सहअभियुक्त बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया गया. अब तीनों सिपाहियों को बर्खास्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है. तीनों को नोटिस भी जारी किया जा रहा है. बताया जाता है कि पुलिसकर्मियों के नाम घनश्याम और तबरेज हैं, जबकि एक बाहरी व्यक्ति का नाम बलराम है, जोकि अजय का रिश्तेदार है.
साक्ष्य प्रभावित करने की कोशिश में पकड़े गए सिपाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि रेप के मामले में डीएनए के माध्यम से काफी अहम सबूत एकत्रित किए जाते हैं. इसमें पीड़ित पक्ष के साथ-साथ आरोपी का भी डीएनए होता है. इसके लिए स्पर्म और ब्लड का टेस्ट किया जाता है. आरोपी अजय ने अपने दो अन्य साथियों और चचेरे भाई की मदद से स्पर्म व ब्लड बदलवाने की कोशिश की, ताकि डीएनए का सबूत फेल हो जाए और उसे माननीय न्यायालय के समक्ष फायदा मिले. उसकी यह कोशिश नाकाम हो गई. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.
उज्जैन की जेल में पुलिस कर्मियों की भरमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी अजय सहित तीनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई हो सकती है. उल्लेखनीय है कि उज्जैन में बहुचर्चित झिंझर कांड में फिलहाल 2 पुलिसकर्मी पहले ही जेल की हवा खा रहे हैं. इस प्रकार केंद्रीय जेल भेरूगढ़ में लगातार आरोपियों के रूप में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: रविशंकर प्रसाद बोले- विपक्ष का दिखा दोहरा रवैया, कांग्रेस ने किया था APMC एक्ट खत्म करने का वादा ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना, बोलीं- ...तो जेल में रहना पसंद करूंगीटॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























