एक्सप्लोरर
बिहार: खेत से प्रेमी युगल का शव बरामद, पुलिस को आत्महत्या की आशंका
ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने नवादा गांव के एक खेत से प्रेमी युगल का शव बरामद किया है. आशंका है कि इन लोगों ने आत्महत्या की है.

भागलपुर: बिहार में भागलपुर जिले के खरीक थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक खेत से प्रेमी युगल का शव बरामद किया है. पुलिस परिवार के विरोध के कारण दोनों के जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की आशंका जता रही है. पुलिस के अनुसार, ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने सुबह नवादा गांव के एक खेत से प्रेमी युगल का शव बरामद किया है. मृत प्रेमी युगल की पहचान नवादा गांव के बसगाढ़ा टोला के रहने वालों के तौर पर हो गई है. नवगछिया के पुलिस उपाधीक्षक मुकुल कुमार रंजन ने यहां बताया कि युगल के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और संभवत: परिवार वालों के विरोध के कारण दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि दोनों अपने-अपने घरों से 16 जनवरी से ही लापता थे. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है व सभी कोणों से मामले की छानबीन की जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन
Source: IOCL























