एक्सप्लोरर
उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, दो जगहों पर लुटेरों का 'तांडव'

प्रतीकात्मक तस्वीर
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. मथुरा में खौफनाक लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पकड़े नहीं गए हैं. इस बीच, मेरठ और रामपुर में चौंका देने वाली वारदातों को अंजाम दिया गया है. लूट की इन वारदातों को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उससे साफ है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं है. घटना 1. रामपुर : घर में घुसकर लूट रामपुर में तीन बदमाशों ने तड़के हथियारों के बल पूरे परिवार को बंधक बना लिया. इसके बाद घर में रखी नगदी और जेवर लेकर फरार हो गए. आश्चर्य की बात है कि घटनास्थल थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर था. थाना गंज के मुहल्ला तालाब निहालउद्दीन में अंसार अहमद का परिवार रहता है. आज सुबह अंसार अहमद के घर में उसकी पत्नी और दो लड़के दानिश और शावेज़ आलम थे. बदमाश घर में घुसे और एक लड़के की गर्दन पर चाक़ू रख दिया तभी तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और एक लड़के की गर्दन पर चाक़ू रख दिया जबकि दूसरे की गर्दन पर तमंचा. पीड़ित के मुताबिक उसके घर में रखे 75 हजार रुपये कैश और लगभग 6 तोले सोने का जेवर था, वे सब बदमाश लूट ले गए. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों पर शक भी जताया गया है. इस घटना के बाद इलाके में काफी दहशत है. घटना 2. मेरठ : गोली मारी और पैसे लेकर भागे मेरठ के मवाना थाना इलाके के एसआर पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात हुई है. यहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर पैसों का थैला लूट लिया. विरोध करने पर एक सेल्समैन को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल सेल्समेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली चलने की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. एक बदमाश को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. बदमाशों पर पथराव किया और एक बदमाश को पकड़ लिया पुलिस ने बताया कि पम्प पर बाइक सवार तीन युवक आए और 100 रुपये का तेल भरवाया. इसके बाद रूपयों से भरा सेल्स मैन का थैला लेकर भागने लगे. रोकने पर उन्होंने उसे गोली मार दी. गोली चलने की आवाज़ सुनकर पड़ोसियों ने बदमाशों पर पथराव किया और एक बदमाश को पकड़ लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. बाकी आरोपियों की पहचान कर ली गई है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















