बेटे की शादी में विधायक ने की हर्ष फायरिंग, कहा- लाइसेंसी हथियार से तो कर ही सकते हैं
कुशीनगर के रामकोला विधानसभा श्रेत्र के विधायक रामानंद बौद्ध ने अपने बेटे की शादी में कई राउंड फायरिंग की. रामानंद बौद्ध भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं जो यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है.

कुशीनगर: शादी ब्याह के मौके पर अक्सर फायरिंग की जाती है और कई बार यह हादसों का कारण भी बनती है. यही वजह है कि हर्ष फायरिंग पर रोक लगाई हुई है. रोक के बाद भी लोग हर्ष फायरिंग करने से नहीं चूकते और कई बार तो इस वजह से जानें भी चली जाती हैं.
कुशीनगर के रामकोला विधानसभा श्रेत्र के विधायक रामानंद बौद्ध ने अपने बेटे की शादी में कई राउंड फायरिंग की. रामानंद बौद्ध भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं जो यूपी में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है.
अलीगढ़: मिशनरी स्कूल के हॉस्टल में सीनियरों ने किया तीन सगे भाईयों का यौन शोषण
मीडिया ने जब उनके हर्ष फायरिंग पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि शादी में लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की जा सकती है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक जमुना प्रसाद ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
जब विधायक फायरिंग कर रहे थे तभी किसी ने मोबाइल से क्लिप बना ली. अब ये वीडियो इलाके भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. सवाल ये है कि जब माननीय ही ऐसा करेंगे तो आम जनता को भला कैसे रोका जा सकेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















