सिगरेट की दुकान का पता पूछने पर हुई झड़प में JNU कर्मचारी की हत्या
जेएनयू के 29 साल के स्टाफ की यहां सिगरेट की दुकान का पता पूछने को लेकर हुई झड़प में कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया.

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के 29 साल के स्टाफ की यहां सिगरेट की दुकान का पता पूछने को लेकर हुई झड़प में कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई जबकि उसका चचेरा भाई घायल हो गया. पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई है. यह घटना रोहिणी के विजय विहार इलाके में हुई.
पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां राहुल को मृत घोषित कर दिया गया जबकि उसके चचेरे भाई नवीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. राहुल जेएनयू में एड होक स्टाफ था जबकि उसका चचेरा भाई वहां पर लैब असिस्टेंट है. राहुल रोहिणी में नवीन के घर आया था और जब वो जाने लगा तो नवीन उसे छोड़ने आया.
पुलिस ने बताया कि जब नवीन ने एक व्यक्ति से सिगरेट की दुकान का पता पूछा तो नशे में धुत्त व्यक्ति की दोनों से बहस हो गई. बाद में उसने अपने साथी को बुला लिया जिसने राहुल और नवीन पर हमला किया. पुलिस ने इस संबंध में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और एक किशोर को पकड़ा.
Video- प्रधानमंत्री: उतार-चढ़ाव से भरा है अटल बिहारी वाजपेयी का सियासी सफर, देखिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















