जम्मू-कश्मीर : कैश की कमी के बीच बंदूकधारियों ने बैंक से लूटे 10 लाख के नए नोट

श्रीनगर : दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को कुछ बंदूकधारी एक बैंक से 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. राज्य की पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चार से पांच बंदूकधारियों ने जम्मू एवं कश्मीर के आरिहाल गांव स्थित बैंक की शाखा में लूट की घटना को अंजाम दिया.
IT छापे में 90 करोड़ कैश मिला, 100 किलो सोने संग 70 करोड़ के नए नोट बरामद
उन्होंने बताया कि वे कर्मचारियों और सुरक्षा को चकमा देकर नकदी लेकर भाग गए. लुटेरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. कश्मीर में एक महीने के भीतर बैंक डकैती की यह दूसरी घटना है. पिछले महीने भी कुछ बंदूकधारियों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक बैंक को लूट लिया था.
नोटबंदी : आयकर ने जब्त किए 130 करोड़ रुपये, सबसे ज्यादा 'गड़बड़ी' बेंगलुरु में
यह घटनाएं नोटबंदी के बाद ही हो रही हैं. क्योंकि, आपराधिक तत्वों का पैसा बेकार हो चुका है. इसके साथ ही पैसे की कमी पूरा करने के लिए वे इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सुरक्षाबलों ने इस बात को ध्यान में रखते हुए बैंकों पर खास नजर रखी हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















