दिल्ली: जाफराबाद इलाके में युवक की गोली मार कर हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार की बीती रात दस बजे के करीब उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में असलम नाम के एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके की है. असलम की इस इलाके में ड्रइक्लीनिंग की दुकान थी.
बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग

हालांकि अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. इसके साथ ही ये भी पता नहीं चला है कि हत्या क्यों की गई. बताया जा रहा है की कुछ अज्ञात बदमाशों ने चौहान बांगर के गली नंबर 17 में असलम पर कई राउंड फायरिंग की.
यह भी पढें: जयपुर: ट्यूशन टीचर ने किया 25 बच्चों का यौन शोषण, मोबाइल से मिले 76 अश्लील वीडियो
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की
जानकारी के मुताबिक असलम को कुल 5 गोलियां लगी हैं. मौके पर पहूँची पुलिस असलम को अस्पताल लेकर गई है, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अज्ञात बदमाश कौन थे, क्यों गोली चलाई, बदमाशों का असलम से क्या सम्बन्ध ये अभी साफ़ नहीं हो पाया है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















