एक्सप्लोरर
नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेंद्र सिंह ने नाबालिग से अपने आवास पर कथित तौर पर बलात्कार किया. उसने लड़की को छाछ पीने के लिये अपने घर बुलाया था.

जयपुर: राजस्थान के बारां जिले में एक हेड कांस्टेबल को 17 वर्षीय एक लड़की से कथित तौर पर रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी जितेंद्र सिंह ने नाबालिग से अपने आवास पर कथित तौर पर बलात्कार किया. उसने लड़की को छाछ पीने के लिये अपने घर बुलाया था.
पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद जांच का आदेश दिया गया.बारां के पुलिस अधीक्षक डी डी सिंह ने बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल को सेवा से निलंबित कर दिया गया है और महिला थाने में उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है. दूल्हे ने शराब पीकर मांगा दहेज, दुल्हन ने बुलाई पुलिस महिला थाना प्रभारी अनीश अहमद ने बताया कि पीड़िता की चिकित्सीय जांच कराई गई है और उसका बयान दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई. उन्होंने बताया कि एससी-एसटी अधिनियम , पॉक्सो कानून और आईपीसी की धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि हाल ही में सरकार ने एक अध्यादेश के जरिए बलात्कार के मामलों में सख्त से सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अध्यादेश पर अपनी मुहर लगा दी है. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL






















