नमाज पढ़ते हुए लोगों को भगाने के मामले में 6 लोग गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार किए गए युवकों का सम्बन्ध हिंदूवादी संगठनों से हो सकता है और ऐसी विचारधारा के लोगों ने पूरे गुरुग्राम में डेढ़ दर्जन से ज्यादा जगह चिन्हित की हुई थी जहां ऐसे खुले ग्राउंड में लोग नमाज़ पढ़ा करते थे.

गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर छाई वीडियो की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने वीडियो में शामिल 6 असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर साइबर सिटी में धार्मिक उन्माद फैलाए जाने की साजिश का पर्दा फाश कर दिया है.
दरअसल बीते शुक्रवार 20 अप्रैल को गुरुग्राम के सेक्टर 53 के सरस्वती कुंज के खाली पड़े ग्राउंड में कुछ लोग नमाज़ पढ़ने के लिए जमा हुए थे की तभी कुछ युवा वहां पहुंचे और नमाज़ पढ़ रहे लोगों से बदसलूकी करते हुए उन्हें जबरन वहां से भगा दिया.
साइबर सिटी में इस बात को लेकर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई थी. पुलिस की मानें तो नेहरू युवा संगठन की शिकायत पर उन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला दर्ज़ कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है.
पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार किए गए युवकों का सम्बन्ध हिंदूवादी संगठनों से हो सकता है और ऐसी विचारधारा के लोगों ने पूरे गुरुग्राम में डेढ़ दर्जन से ज्यादा जगह चिन्हित की हुई थी जहां ऐसे खुले ग्राउंड में लोग नमाज़ पढ़ा करते थे.
पुलिस ने इस साजिश में शामिल 6 युवकों को गिरफ्तार कर आज जिला अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक वजीराबाद और कन्हैई गांव से सम्बन्ध रखते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















