'बम' बना बाथरूम में लगा 'गीजर', जान बची पर मकान में पड़ गई दरारें

लखनऊ : ठंड के दिनों में गीजर का इस्तेमाल बढ़ जाता है. गरम पानी से नहाना सुविधाजनक होता है लेकिन यदि यह गीजर 'बम' बन गया तो साबित हो सकता है जानलेवा. जी हां ! मेरठ में ऐसी ही एक घटना हो गई है जिसमें गीजर फट पड़ा और फिर पूरे मोहल्ले में मच गई हड़कंप.
बस्ती के एक घर में सुबह गीजर फट जाने से हड़कम्प मच गया
मेरठ के थाना देहली गेट क्षेत्र की वाल्मीकि बस्ती के एक घर में सुबह गीजर फट जाने से हड़कम्प मच गया. नगर निगम में क्लर्क आनंद के घर में छह लोग रहते हैं. सुबह नहाने के लिये घर की तीसरी मंजिल पर बने बाथरूम के गीजर को ऑन किया गया.
भोपाल : सरकारी अस्पताल में शव की आंख कुतर गए चूहे, अफसरों पर गिरी गाज
कुछ देर बाद अचानक से 'बम' फटने जैसी आवाज सुनाई पड़ी
कुछ देर बाद अचानक से 'बम' फटने जैसी आवाज सुनाई पड़ी. घर के सभी लोग ऊपर की तरफ दौड़े और देखा की बाथरूम में धुंआ उठ रहा है. पहले घर के सदस्यों को समझ में नहीं आया कि क्या हुआ. बाथरूम में जाकर देखने में सारा माजरा समझ में आया कि छह महीने पहले लगाया गया गीजर फट गया है.
विस्फोट इतना तीव्र था कि घर की दीवारों में दरार भी पड़ गयी
गीजर का विस्फोट इतना तीव्र था कि घर की दीवारों में दरार भी पड़ गयी. गनीमत रही की इस घटना से किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. घर में तेज धमाके की आवाज को सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये.
लीबिया में विमान 'हाईजैक', कुल 118 यात्रियों में एक नवजात सहित 28 महिलाएं
घटना के समय बाथरूम में या घर की तीसरी मंजिल पर कोई नहीं था
माना जा रहा है कि शाट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है. ऊपर वाले की गनीमत रही कि घटना के समय बाथरूम में या घर की तीसरी मंजिल पर कोई नहीं था. इस घटना के बाद वहां लोगों को गीजर से डर लगने लगा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















