मामूली झगड़े के चलते चार साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या
पुलिस की पूछताझ में पता चला है कि दोनों आरोपियों का मृत बच्चे के पिता तेजेश्वर कुमार से कुछ दिन पहले मामूली सा झगड़ा हुआ था. पुलिस को मृत बच्चे के गले पर निशान भी मिले थे.

मुंबई: मुंबई के पास पालघर के वालीव में चार साल के बच्चे का अपहरण करके उसकी हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला बीते 3 दिसंबर का है. पालघर के वालीव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत रिचर्ड कंपाउंड में रहने वाले तेजेश्वर कुमार ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनका 4 साल का बेटा लापता है. उन्होंने पुलिस को बताया कि कोई शख्स उनके बेटे को बहला फुसला कर ले गया है और उन्हें शक है कि उनके बेटे का अपहरण हुआ है. पुलिस ने पहले तो अपहरण का मामला दर्ज किया फिर बच्चे की तलाश में जुट गयी. पुलिस जब गायब बच्चे की तलाश कर रही थी तभी उसी रिचर्ड कंपाउंड जहां बच्चे का परिवार रहता है, एक बंद पड़े घर, जिसमें कोई रहता नही था वहां गायब बच्चे की लाश मिली. पुलिस को मृत बच्चे के गले पर निशान भी मिले थे.
बच्चे का शव मिलने के बाद पुलिस को तलाश थी अब उन आरोपियों की जिन्होंने बच्चे की हत्या की. पुलिस की जांच में उस शख्स का सुराग मिला जो बच्चे को बहला फुसला कर ले गया था. पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि वो शख्स उसी दिन से गायब है जिस दिन से बच्चा गायब हुआ था. पुलिस का शक गहरा गया. पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और जब उसे गिरफ्तार किया तो पता चला इस हत्या के मामले में दो लोग शामिल थे. जिनका नाम है जंगीलाल हरिजन और मोहम्मद इमरान उर्फ अरमान उर्फ चांद शेख उर्फ बहादुर शेख.
पुलिस की पूछताझ में पता चला है कि इन दोनों आरोपियों का मृत बच्चे के पिता तेजेश्वर कुमार से कुछ दिन पहले मामूली सा झगड़ा हुआ था, जिसकी वजह से इन दोनों ने उसको सबक सिखाने की सोची और फिर इन्होंने तेजेश्वर के 4 साल बेटे का अपहरण करके हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक इनमें से एक आरोपी मोहम्मद इमरान उर्फ बहादुर शेख के पहले से आपराधिक रिकार्ड है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























