नोटबंदी : बैंकों के करेंसी चेस्ट में हुए बड़े घोटाले, चार कर्मियों पर मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली : नोटबंदी के दौरान आम आदमी के हक पर जबरदस्त चूना लगाया गया है. बैंकों के करेंसी चेस्ट में से पैसे गायब होने की सूचना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इस घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद अधिकारी भी दंग हैं क्योंकि करेंसी चेस्ट काफी संवेदनशील जगह होती है और वहां बैंक के भी कम लोगों की पहुंच होती है.
छुट्टी वाले दिन ही करेंसी चेस्ट से 50 लाख के पुराने नोट बदल लिए
आरोप है कि स्टेट बैंक आफ मैसूर के करेंसी चेस्ट के एक हेड कैशियर रघुवीर भट्ट ने छुट्टी वाले दिन ही करेंसी चेस्ट से 50 लाख के पुराने नोट बदल लिए. आरोपी ने 100 और 50 के नोटों की जगह 1000 और 500 के नोट रख दिए. एक अन्य हेड कैशियर रविराज ने बैंक की दूसरी शाखा से आने वाले दो हजार के नए नोटों की जगह हजार के पुराने नोटों से बदल लिया.
यह भी पढ़ें : दिल्ली : गर्लफ्रेंड से की छेड़खानी तो दोस्त की कर दी पत्थरों से कुचल कर हत्या
कैश रजिस्टर पर स्याही गिरा दी जिससे रकम पढ़ने में ना आ सके
इस कर्मचारी ने 20 लाख रुपए के नोट बदले. इसके साथ ही शातिराना ढंग से कैश रजिस्टर पर स्याही गिरा दी जिससे रकम पढ़ने में ना आ सके. एक अन्य हैड कैशियर बी. दिनेश ने करेंसी चेस्ट में आने वाली ग्राहकों की पर्चियों में गोलमाल कर दो करोड 18 लाख रुपये के नोट बदल लिए.
सभी मामलों में आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है
सीबीआई ने इन सभी मामलों में आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. गौरतलब है नोटबंदी के बाद बैंकों में गड़बड़ी करने वाले कई कर्मचारियों के नाम सामने आए थे. इसके साथ ही कईयों को गिरफ्तार किया गया था. इनपर करोड़ों रुपए इधर-उधर करने का आरोप है.
यह भी पढ़ें : सावधान ! व्हाट्सऐप अकाउंट पर हैकर की नजर, मुंबई में हैक कर दोस्त से मांगा पैसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























