डीजल तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक करोड़ रुपये का डीजल जब्त, चार गिरफ्तार
डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस(डीआरआई) ने डीजल की तस्करी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक करोड़ रुपये मूल्य का डीजल जब्त किया है.

हैदराबाद: डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस(डीआरआई) ने डीजल की तस्करी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक करोड़ रुपये मूल्य का डीजल जब्त किया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. डीआरआई की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चारों व्यक्ति आंध्र प्रदेश के काकीनाड़ा और चेन्नई के रास्ते दुबई से भारत में डीजल की तस्करी में लिप्त थे.
डीआरआई ने डीजल के 14 कंटेनरों को जब्त किया है जिसकी कुल कीमत लगभग एक करोड़ रूपये है. बताया जा रहा है कि तस्करों ने अभी तक 63 लाख लीटर डीजल दुबई से आयात किया था और इस चेन्नई और काकीनंदा में पहुंचाया गया है. बाहर से मंगाए गए इतने डीजल की कीमत 17.7 करोड़ रूपये है. इस डीजल को 285 कंटेनरों में भरकर मंगाया गया था. इस डीजल को तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था.
बता दें की फॉरेन ट्रेड पॉलिसी के तहत डीजल की तस्करी बैन है. डीआरआई और खूफिया अधिकारियों ने इस रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए चेन्नई के दो ठिकानों पर छापेमारी की. चेन्नई के बंदरगाह पर इन्हें डीजल के 14 कंटेनर मिले. ये पूरा लगभग तीन लाख लीटर डीजल था. इस मामले में जांच अभी जारी है.
Source: IOCL






















