फिर जानलेवा बनी DTC बस, मौके से फरार हुए ड्राईवर-कंडक्टर

नई दिल्ली : देश की राजधानी में एक बार फिर डीटीसी बस जानलेवा बन गई. गुरूवार की रात डीटीसी बस से कुचलकर 23 साल के युवक की मौत हो गई. बस का ड्राईवर और कंडक्टर हादसे के बाद से फरार हैं. यह हादसा दिल्ली गेट चौराहे के पास हुआ.
देखें वीडियो :
पुलिस की ओर से हमेशा संयमित ड्राइविंग की सलाह दी जाती है
हादसे में मारे गए युवक की पहचान की जा रही है. हादसे के वक्त बस खाली थी. पुलिस का कहना है कि चालक और कंडक्टर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गौरतलब है कि पुलिस की ओर से हमेशा संयमित ड्राइविंग की सलाह दी जाती है.
यह भी पढ़ें : सड़क का 'आंतक' : हर रोज मर रहे हैं 400 लोग, सभी खामोश क्यों हैं ?
चौंकाने वाले आंकड़े :
- नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के मुताबिक 2015 में दिल्ली में सड़क हादसों में 1622 की मौत
- 2014 में दिल्ली में सड़क हादसों में 1671 लोगों की मौत हुई थी - सड़क हादसों में मौत के मामले में दिल्ली शहर नंबर एक पर - 2015 में देश भर में सड़क हादसों में 1 लाख 46 हजार 614 लोगों की जान गईSource: IOCL





















