एक्सप्लोरर
मुजफ्फरनगर: दलित को पीटा, वीडियो बना कर किया वायरल, आरोपी फरार
मुजफ्फरनगर से एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है

मुजफ्फरनगर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक वीडियो सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है. जिसकी पिटाई की जा रही है वह दलित है और भीम आर्मी से ताल्लुक रखता है. पुलिस ने बताया कि वीडियो पुरकाजी थाना इलाके के केलनपुर गांव का है. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि युवक से कहा जा रहा है,"तुमने देवी देवताओं का अपमान क्यों किया. क्यों देवी देवताओं के पोस्टर उतारे और क्यों उन्हें फाड़ा." जिस युवक की वीडियो में पिटाई की जा रही है ये कुछ वक्त पहले ही जेल से छूट कर आया है. जानकारी के मुताबिक विपिन ने अपने साथियों के साथ देवी देवताओं के पोस्टरों का अपमान किया था और इसका वीडियो बना कर वायरल किया था. इसी की प्रतिक्रिया में विपिन को 4 युवकों ने पीटा और इस पिटाई का वीडियो बना कर वायरल किया. पुलिस ने इस मामले में धारा 307 और एससीएसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित दबिशें दे रही है.
एसएसपी अनंत देव और एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. कानून व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.
एसएसपी अनंत देव और एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. कानून व्यवस्था को किसी भी स्थिति में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL





















