यूपी के देवबंद में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, हत्यारों को तलाश रही कई थानों की पुलिस
देवबंद में बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.

सहारनपुर: यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वो खुलेआम पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर के देवबंद का है जहां मंगलवार को बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
अतरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्यासगार मिश्रा ने बताया कि "देवबंद विधानसभा के गांव मिरगपुर के प्रधान शिवकुमार के बड़े भाई यशपाल सिंह भारतीय जनता पार्टी के नेता थे. वह मंगलवार को मानकी रोड पर जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. हमले में यशपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई."
यूपी के मुजफ्फरनगर में हॉरर किलिंग, लव मैरिज से नाराज भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट
सावधान: सुपर सेल के सीजन में कहीं फंस ना जाना फर्जी वेबसाइटों के जाल में
उन्होंने बताया, "हत्या में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है. सात लोगों को नामजद किया गया है. बदमाशों की तलाश के लिए यहां उत्तराखंड पुलिस व मुजफ्फरनगर पुलिस की मदद ली जा रही है. इसके साथ ही बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की फोर्स जंगलों में कांबिंग के लिए लगाई गई है."
स्थानीय लोगों ने बताया कि चौधरी यशपाल सिंह पूर्व में किसान मोर्चा सहित भाजपा में कई पदों पर आसीन रहे हैं. इससे पहले वह किसानों के लिए लड़ाई लड़ चुके थे. क्षेत्र में उनकी छवि किसान नेता के रूप में मानी जाती थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















