दरिंदगी : नाबालिगों के सीने पर लिखा 'मैं चोर हूं', मॉल में घुमाते रहे

पटना: बिहार के दरभंगा जिले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल दरभंगा जिले के सिटी लाइफ मॉल में तीन नाबालिग लड़कों पर वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने चोरी का आरोप लगाया. जिसके कर्मचारियों ने आरोपी लड़को के सीने पर एक बोर्ड लटका दिया. जिस पर लिखा था मैं चोर हूं. तीनों नाबालिग पर मॉल से पर्स चुराने का आरोप है.
गाजियाबाद: गायब हुई मासूम बच्ची का नहीं मिला कोई सुराग, सड़क पर उतरा परिवार
अब मॉल के कर्मचारियों पर यह आरोप है कि उन्होंने सीने पर बोर्ड लटकाकर नाबालिग लड़को को एक घंटे तक मॉल में घुमाया. मॉल के कर्मचारी आरोपियों को घुमाते रहे और हंसते रहे. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मॉल के मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया है.
यह भी पढ़ें: खौफनाक ! पत्नी की हत्या कर शव के साथ 'सोता रहा', वेलेंटाईन-डे पर हुआ खुलासा
इस मामले पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है. लेकिन अब यह सवाल उठ रहे हैं कि चोरी के आरोपी लड़कों को कानून के हवाले करने की जगह खुद कानून को हाथ में लेने का अधिकार मॉल के कर्मचारियों को किसने दिया.टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















