बिहार : सहरसा में बेखौफ बदमाशों ने की सरेआम फायरिंग, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

पटना : बिहार के सहरसा में बेखौफ बदमाशों का वीडियो सामने आया है. वैद्यनाथ इलाके के इटरहा गांव में दो बाइक सवार खुलेआम गोली चलाते दिख रहे हैं. इन्होंने गोली मार कर दो लोगों को घायल भी कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि बदमाशों ने चार बार गोली चलायी.
जबतक गोली चलती रही, भीड़ तमाशबीन बनी रही
जबतक गोली चलती रही, भीड़ तमाशबीन बनी रही. बदमाश जब गोली मारकर फरार हो गए तब जनता ने हंगामा किया. घटना तीन दिन पुरानी है. इसके बाद से ही इलाके में काफी दहशत है. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है
अपराधियों के इस बेखौफ अंदाज ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था की पोल खोल दी है. सूत्रों का कहना है कि जिस तरह के घटना को अंजाम दिया गया है उससे कोई पुरानी रंजिश या रंगदारी का मामला हो सकता है. बहरहाल पुलिस टीम जांच में लगी हुई है.
देखें वीडियो :
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















