कुख्यात डकैत बबली और लवकेश एनकाउंटर में ढेर, यूपी और एमपी सरकारों ने रखा था बड़ा ईनाम
बुंदेलखंड में लंबे वक्त से आतंक का पर्याय बने बबली कोल और उसके साले लवकेश कोल को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. बबली पर करीब साढे 6 लाख और लवकेश पर 1.80 लाख का इनाम घोषित था.

चित्रकूट: बुंदेलखंड में लंबे वक्त से आतंक का पर्याय बने बबली कोल और उसके साले लवकेश कोल को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. बबली पर करीब साढे 6 लाख और लवकेश पर 1.80 लाख का इनाम घोषित था.
जानकारी के मुताबिक पुलिस के तरफ से 35 फायर किए गए जबकि डकैतों ने करीब 15 राउंड फायर किए थे. 8 सितंबर को बबली ने एक किसान का अपहरण किया था जिसके बाद से सतना की पुलिस उसे तलाश कर रही थी.
लेदरी के जंगलों में पुलिस और बबली गैंग की मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने दोनों को मार गिराया. रीवा के आईजी चंचल शेखर ने बताया कि बबली पर साढे पांच लाख का ईनाम यूपी सरकार की ओर से और एक लाख का ईनाम एमपी सरकार की ओर से था.
वहीं लवकेश पर डेढ लाख का ईनाम यूपी सरकार की ओर से व 30 हजार का ईनाम एमपी सरकार की ओर से था.
इस बीच ये भी चर्चाएं थीं कि ये लोग एनकाउंटर में नहीं बल्कि गैंगवार में मारे गए हैं. इस पर रीवा के आईजी ने साफ कहा कि ऐसा नहीं है, ये लोग पुलिस फायरिंग में ही मारे गए हैं. चूंकि इन दोनों के पास ही फायर पावर थी लिहाजा गैंगवार की बातें निराधार हैं.
उन्होंने बताया कि पुलिस के लिए ये बहुत बड़ी सफलता है क्योंकि इन लोगों का आतंक चित्रकूट, कर्वी और सतना में फैला हुआ था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























