खाड़ी देशों से भारत ला रहे थे सोना, चेकिंग में एयरपोर्ट पर हुए गिरफ्तार
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 60 लाख रुपये मूल्य का सोना देश में तस्करी करने की कोशिश के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

नयी दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 60 लाख रुपये मूल्य का सोना देश में तस्करी करने की कोशिश के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को दो अलग-अलग मामलों में रविवार और सोमवार को गिरफ्तार किया गया.
पहले मामले में शारजाह से रविवार को यहां आए तीन लोगों से रोककर पूछताछ की गई. सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि इन तीनों लोगों और उनके सामान की तलाशी के बाद इनके पास से एक किलोग्राम के तीन सोने के छड़ बरामद हुए.
तीनों आरोपियों ने अपने पास एक-एक छड़ रखा हुआ था. इन तीनों को गिरफ्तार करके इनके पास से सोना जब्त कर लिया गया.
वहीं अन्य मामले में सोमवार को दुबई से यहां आए दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से सोने की प्लेट्स बरामद हुए. दोनों ही मामलों को मिलाकर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया और 60 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















