मेघनगर कस्बे के इस खास लंगर को राम-रोटी अणु दरबार के नाम से जाना जाता है. इस कस्बे के कुछ लोगों ने पिछले साल जनवरी से इस लंगर की शुरूआत की. गरीबों की मदद करने के मकसद से इन लोगों ने मानव पुण्यार्थ समिति बनाई औऱ उसी के तहत इलाके के जरूरतमंद और बेसहारा लोगों को नियमित तौर पर खाना खिलाने की परंपरा शुरू की.
करीब एक दर्जन लोगों ने मिलकर रामरोटी लंगर की शुरूआत की थी. इसके लिए इन लोगों ने चंदा जुटाकर पैसा इकट्ठा किया. इसके बाद लोग अपनी मर्जी से इस लंगर के लिए दान देने लगे. इसी वजह से पिछले डेढ़ साल में यहां अब तक 25 हजार से ज्यादा गरीब और बेसहारा लोग खाना खा चुके हैं.
अपने शहर मे कोई भूखा ना सोये ओर अपने शहर मे जरुरत मंदो को भोजन देना यह हर भारतीय की जिम्मेदारी है इसी सोच के साथ मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ के " मेघनगर" कस्बे में कुछ लोगो ने " मानव पुन्यार्थ समिति " बनाई ओर एक स्थान पर " राम रोटी - अणु दरबार" योजना करीब डेढ साल पहले शुरु की . आज यह संस्था इस आदिवासी अंचल में अब तक 25 हजार जरुरत मंदो को भोजन करवा चुकी है. आगे जानिए इस दिल को छू लेने वाली कहानी के बारे में!
राम रोटी कां संचालन करने वालों के मुताबिक रोज दोपहर 12 बजे यहां गरीबों और फकीरों को ताजा और गरमागरम खाना खिलाया जाता है. इसके लिए सुबह 9 बजे से तैयारियां शुरू हो जाती है. महिलाओँ का एक समूह अपनी मर्जी से इस काम में हाथ बंटाता है. रोजाना करीब 40 से 50 लोग यहां खाना खाते हैं.
खाना शुरू करने से पहले भजन होता है और सब लोग ईश्वर को धन्यवाद देते हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि यहां आने वालों में किसी एक धर्म के लोग हों. सभी धर्मों के लोगों को यहां समान भाव से खाना खिलाया जाता है.
ये वो लोग हैं जिन्हें कितनी ही बार खाली पेट सोना पड़ता था. खाने की थाली तो दूर अपने लिए सूखी रोटी का इंतजाम करना भी इनके लिए आसान नहीं था. इनमें से कुछ ऐसे हैं जिनका इस दुनिया में कोई नहीं तो कुछ ऐसे - जिनके अपनों ने ही उनका साथ छोड़ दिया. मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले के मेघनगर कस्बे के ऐसे तमाम लोगों को यहां रोज इसी तरह खाना खिलाया जाता है.
वाड्रा फैमिली की होने वाली बहू अवीवा बेग की तस्वीरें, आपने देखीं क्या?
क्या करती हैं अवीवा बेग, जो बनने वाली हैं प्रियंका गांधी वाड्रा की बहू?
लंदन से लॉ पढ़ाई, ब्रिटेन में ही प्रैक्टिस, 30 साल की हैं खालिदा जिया की पोती जायमा रहमान, देखें 10 तस्वीरें
दुनिया में कहां हैं सबसे ज्यादा हवाई अड्डे, टॉप-10 में कौन से देश? जानें किस नंबर पर है भारत
असम की ब्लैक टी, कश्मीरी केसर से लेकर बंगाल का सिल्वर सेट तक... PM मोदी ने पुतिन को दिए ये गिफ्ट, PHOTOS
लाखों नौकरियों से लेकर एक्सप्रेसवे तक, साल 2026 में यूपी वालों को ये 10 बड़ी सौगातें देगी योगी सरकार
अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में पैप्स संग हुई थी मारपीट, बच्चन परिवार पर मीडिया ने लगा दिया था बैन
साल 2025 में Abhishek Sharma ने तोड़े ये 5 बड़े रिकॉर्ड, टी20 का सबसे बड़ा स्कोर किया अपने नाम
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार पाकिस्तानी नेता से मिले विदेश मंत्री एस जयशंकर, ढाका में क्यों हुई मुलाकात?