Chanakya Niti : जिस घर में एकता नहीं होती वहां पर आती हैं परेशानियां
जो व्यक्ति चाणक्य नीति को अपने जीवन में उतार लेता है वह कभी असफल नहीं होता है. चाणक्य की नीतियां व्यक्ति को मजबूत इरादों वाला बनाती है. यह वजह है कि चाणक्य नीति आज भी लोकप्रिय हैं.

Chanakya Niti: चाणक्य की नीतियां दैनिक जीवन में आने वाली हर छोटी बड़ी परेशनियां का हल उपलब्ध कराती हैं. चाणक्य प्रकांड विद्वान थे. वे योग्य शिक्षक होने के साथ साथ एक कुशल अर्थशास्त्री भी थे. चाणक्य को कौटिल्य विष्णु गुप्त के नाम से भी जानते हैं. चाणक्य का दर्शन और उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं. आइए जानते हैं आज की चाणक्य नीति-
जिस घर में एकता नहीं होती है वह नष्ट हो जाता है
चाणक्य के अनुसार जिस घर यानि परिवार में एकता नहीं होती है वह नष्ट हो जाता है. घर के सदस्यों में प्यार और अनुशासन बहुत जरूरी है. जिस घर में यह होता है वहां एकता बनी रहती है. एकता ही शक्ति होती है. घर का अगर कोई सदस्य कमजोर भी होता है तो एकता की शक्ति से उभारा जा सकता है. जिस परिवार में एकता होती है वहां सुख समृद्धि बनी रहती है. वहीं जहां एकता नहीं होती है वहां पर कलह, दुख, सकंट, षडयंत्र और निर्धनता बनी रहती है. ऐसे घर का विकास रुक जाता है. कमजोर लोग भी बुरा करने के लिए षडयंत्र रचने लगते हैं.
झूठ बोलने से बचना चाहिए
व्यक्ति को झूठ बोलने से बचना चाहिए. झूठ की प्रकृति होती है कि जो इसे एक बार अपना लेता है वह इसे बार बार अपनाता है. अर्थात एक बार झूठ बोलने वाला व्यक्ति कई बार झूठ बोलता है. क्योंकि झूठ को छिपाने के लिए भी झूठ बोलना पड़ता है यह क्रम चलता रहता है. इसके कारण व्यक्ति को नुकसान भी उठाना पड़ता है. लोगों को जब झूठ का पता चलता है तो लज्जित भी होना पड़ता है. झूठ एक रोग की तरह होता है. इससे सदैव ही बचकर रहना चाहिए. झूठ का पता चलने पर ऐसे लोग समाज में सम्मान नहीं पाते हैं. लोगों इनकी बातों पर भी ध्यान नहीं देते हैं. इसलिए झूठ नहीं बोलना चाहिए.
Chanakya Niti: दूसरों की भलाई का गलत फायदा उठाने वाले होते हैं धूर्त और कुटिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















