By: ABP Live | Updated at : 06 Dec 2021 02:00 PM (IST)
Edited By: komalg
कपिल शर्मा
Kapil Sharma Real Brother- Sister: कॉमेडी के बादशाह कह जाने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. उनकी बातें ही दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देती है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Family) अपने शो को लेकर जनता के बीच सुर्खियों में हमेशा छाए हुए रहते हैं. हाल ही के एपिसोड में कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show Name) के शो पर सनी देओल (Sunny Deol) और उनके बेटे करण देओल (Karan Deol) अपनी आने वाली फिल्म को प्रमोट करते दिखाई दिए थे. शो में कपिल (Kapil Net Worth) अपने शो के गेस्ट के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दिए थे.
आपको बता दें, कपिल लोगों की पसंद के साथ-साथ अपने घर में भी सबके फेवरेट हैं. कपिल के रियल भाई-बहन दो है, जिनका नाम है पूजा और अशोक शर्मा. क्या आपको पता है कपिल शर्मा के भाई-बहन किस फिल्ड में जॉब करते हैं? नहीं तो आइए हम आपको अपनी इस स्टोरी में बताते है कि कपिल के भाई-बहन रियल लाइफ में क्या करते हैं? मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कपिल से दो साल बड़े अशोक शर्मा अमृतसर रूरल पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. आपको बता दें, पूजा(kapil sharma sister pooja sharma) शादी के बाद देवगन बन चुकी हैं. पूजा देवगन का एक बच्चा भी है.
इन दिनों कपिल सोनी टीवी पर अपना कॉमेडी रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को होस्ट करते हैं और वो हर हफ्ते अपने शो में बॉलीवुड के स्पेशल गेस्ट को अपने शो के सेट पर इनवाइट करते हैं. कपिल शर्मा ना केवल रियलिटी शोज़ में बल्कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उनकी पहली बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ थी. जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में भी कपिल ने अपनी कॉमेडी का तड़का लगाया था.
'स्वागत नहीं करोगे...' मुंबई पुलिस लिए अमिताभ बच्चन से शाहरुख खान तक ने लिखा फनी पोस्ट, जानें वजह
Box Office: 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' चौथे दिन भी नहीं कर पाई ढंग से कमाई
Box Office: 'अवतार फायर एंड ऐश' उस फिल्म का भी रिकॉर्ड तोड़ेगी जिसे शाहरुख खान के नाम पर खूब देखा गया
Dhurandhar Box Office Day 24: 'धुरंधर' ने आज किया साबित, साउथ पर सालों बाद भारी पड़ रहा बॉलीवुड
जानें क्यों होती है हॉलीवुड के इस एक्टर से नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी की तुलना
दिल्ली में बेहद खराब श्रेणी में पहुंचा AQI, जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
सलमान खान अब भी हैं बॉक्स ऑफिस किंग, डिटेल में रिकॉर्ड देखेंगे तो यकीन हो जाएगा
आसिम मुनीर का कट्टर विरोधी Ex-आर्मी अफसर पाकिस्तान में आंतकी घोषित, इमरान खान का करीबी होने की मिली सजा!
Year Ender 2025: इस साल रोहित शर्मा ने तोड़े 50 बड़े रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे; हिटमैन के नाम नए 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'