By: ABP Live | Updated at : 02 Dec 2021 03:56 PM (IST)
काम्या पंजाबी (फाइल फोटो)
Kamya Punjabi On Being Divorced : एक औरत होना आसान नहीं होता. समाज के तानें झेलने पड़ते हैं, चार बातें सुननी पड़ती हैं और इसके बावजूद मुस्कुराकर ज़िंदगी गुज़ारनी पड़ती है और ऐसा बर्ताव सिर्फ आम औरतों के साथ ही नहीं किया जाता बल्कि टीवी और बॉलिवुड से जुड़ी महिलाओं पर भी लोग बराबर के ताने कसते हैं और अगर कोई महिला तलाकशुदा है तो ऐसा लगता है मानों उसने कोई पाप कर दिया हो. किसी भी तलाकशुदा मर्द की तरफ शायद ही कोई उंगली उठती हो. जो भी झेलना पड़ता है एक महिला को ही झेलना पड़ता है. कुछ ऐसे ही दर्द का सामना किया है टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने.
आज भले ही काम्या अपने पति शलभ डांग के साथ खुशी-खुशी ज़िंदगी बिता रही हों लेकिन उन्होंने वो दर्दनाक समय भी देखा है जब लोग उन्हें तलाकशुदा बुलाकर ताने कसा करते थे.
तलाकशुदा होने पर लोग कसते थे ताने-
काम्या ने खुद एक बार बताया था कि बिग बॉस में हुई किसी बात के बाद लोगों ने कैसे उनके तलाकशुदा होने को लेकर ताने कसे थे. काम्या का कहना था कि आए दिन उन्हें ऐसे ही तानों से दो-चार होना पड़ता था. ऐसा लगता था मानों उन्होनें कोई गुनाह कर दिया हो. इसके बावजूद वो नॉर्मल तरीके से अपनी ज़िंदगी जीने की कोशिश करती थीं. वो भले ही कुछ न कहें लेकिन अंदर ही अंदर वो रोती थीं.
तलाकशुदा होना नहीं है कोई अभिशाप-
अगर आप भी तलाक के दर्द से गुज़र रही हैं तो इस बात को अपने ज़हन में ज़रूर रखिए कि तलाकशुदा महिला होने में कोई बुराई नहीं है बल्कि आपको ये फील करना चाहिए कि आपसे ज़्यादा स्ट्रॉंग लेडी कोई नहीं है जिसने अपनी खुशियों से, अपने आत्म-सम्मान से कोई समझौता नहीं किया और घुट-घुटकर मरने के बजाए खुलकर खुशी-खुशी अपनी ज़िंदगी बिताने का फैसला किया. तलाकशुदा होना कोई धब्बा नहीं है बल्कि ये दिखाता है कि आपने ज़्यादतियों और समाज के तानों को तवज्जो देने की बजाए अपनी खुशी को प्राथमिकता दी और यकीन मानिए इससे ज़्यादा बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice: क्या टूटने ही वाला है आपका Relationship? ये बातें करती हैं इस ओर इशारा
Meaningful Names Of Baby Girl : बेटी के लिए छोटा और Unique नाम ढूंढ रहे हैं आप तो देखें ये List
Paush Putrada Ekadashi 2025 Paran: पौष पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा, देखें शुभ मुहूर्त
पूर्वजों के पास थी बेहतर फूड सेफ्टी सिस्टम, अग्नि और भोजन का वो सच जो नहीं जानते होंगे आप
Happy New Year 2026: नए साल के लिए घर बैठे-बैठे कैसे बनाएं न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड, जानें स्टेप बाई स्टेप आसान तरीका
Eyebrow Growth: दुबली-पतली भौंहें भी दिखेंगी घनी और खूबसूरत, आइब्रो के लिए ट्राई करें ये कमाल के नुस्खे
Office Frogging: बार-बार नौकरी बदलते हैं, जानें 'ऑफिस फ्रॉगिंग' से कैसे खराब हो जाती है मेंटल हेल्थ?
31 दिसंबर की रात से सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे होटल और ऑर्केस्ट्रा बार, राज्य सरकार का फैसला
दुनिया के टॉप 5 सबसे खतरनाक टैंक, जंग के मैदान में मचा देते हैं तबाही, पहाड़ से जमीन सब हो जाएगा धुआं-धुआं!
Ikkis Runtime: 'इक्कीस' पर चली CBFC की कैंची, फिल्म से कटा 15 सेकेंड का ये डायलॉग, जानें रनटाइम
भारत-इंग्लैंड के बाद इस देश ने भी किया 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान, 'भारतीय' बना कप्तान